#CNGPriceHiked #CNG&PNGPrice # Mumbai
Corona Virus संकट के साथ ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों को एक झटका लगने वाला है । बताया जा रहा है कि अगले महीने से देश में दिल्ली और Mumbai जैसे शहरों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दाम भी बढ़ सकते हैं।